Milk theft in Katihar: दुकान में चोरी, घर में चोरी तो आप आए दिन पढ़ते हैं। इस बार चोरों ने दूध की चोरी की है। मकर संक्रांति के पर कटिहार से 'दूध चोरी' करते चोरो की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में चोरों को दूध चुराते साफ देखा जा सकता है।
कटिहार में चोर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। चोर दूध तक की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा घटना मिर्चाईबारी विकास भवन के परिसर में सुधा दूध के स्टॉल के बाहर घटित हुई है, जहां चोर दूध के पैकेट को चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दृश्य को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दुकान के कर्मचारियों के अनुसार, सुबह दुकान खोलने से पहले जब दूध का स्टॉक वैन पहुंचता है, तब बंद दुकान के सामने रखे दूध के कैरेट से पिछले कुछ दिनों में दो-तीन लीटर दूध चोरी हो रहा है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, और दुकान के स्टाफ ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दिया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह