MUNGER : मुंगेर में पैक्स चुनाव का साइड इफेक्ट देखने को मिला है। जहां विजयी प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा पहले पटाखा फोड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद किया गया। उसके बाद कुछ लोगों के द्वारा एक युवक की पिटाई कर दी गई। उस युवक को बचाने आए वृद्ध की भी लोगों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पूरा मामला मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर अनुमंडल स्थित गंगटा थाना क्षेत्र के बनौली गंगा का है। जहां विगत रात एक 65 वर्षीय वृद्ध रामदेव यादव को पीट कर घायल कर दिया गया। दरअसल पैक्स चुनाव में विजयी प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा जब जीत की खुशी में आतिशबाजी की जा रही थी तो रामदेव यादव के भतीजे के साथ उन लोगों का झगड़ा इस विषय को लेकर हो गया कि उसने दूसरे पक्ष के लिए चुनाव में काम किया था।
मारपीट की सूचना के बाद चाचा रामदेव और अन्य लोग मामला शांत करवाने चले आए। उसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा हथियारों के साथ रामदेव यादव के घर पर हमला बोल दिया गया। जिसमें रामदेव यादव बुरी तरह घायल हो गए।
इसके बाद परिजनों के द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना को लेकर आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट