बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News : आज फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे...5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : पांच लाख रुपए रंगदारी को मांग को लेकर मुंगेर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे इलाके में दहसत का माहौल हो गया. पढ़िए आगे

Bihar Crime News : आज फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे...5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
रंगदारी को लेकर फायरिंग - फोटो : IMTIYAZ KHAN

MUNGER : मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दो नंबर गुमटी स्थित घरेलू समानों के थोक विक्रेता आदित्य कुमार अपने दुकान पर ही थे कि तभी शुक्रवार की शाम दो अपराधी वहां पहुंचे और चार-पांच चक्र दुकान की ओर पिस्तौल तान कर हवाई फायरिंग कर दिया. जिसके कारण वहां पर भगदड़ मच गया. दुकानदार व उसके पिता दुकान में छिप गए. जाते-जाते अपराधियों ने दुकानदार के पिता को कहा कि बेटा को बोल दो पांच लाख रूपया रंगदारी देंगा. तभी दुकान खाेलेंगा. नहीं तो आज फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे. 

इधर फारयरिंग की घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी भाग गए. सूचना पर पहले डायल-112 की टीम वहां पहुंची. जिसके बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी और एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. जगदंबा ट्रैडर्स के संचालक आदित्य कुमार ने बताया कि दो नंबर गुमटी निवासी कारू नामक अपराधी तीन माह पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वह हत्या के मामले में जेल में बंद था. पिछले कई दिनों से कारू उसे टार्चर कर रहा है और कहता था कि तुमसे मिलना है कुछ बात करना है. 

शुक्रवार की सुबह उसका भाई आया और कहा कि मुझसे कहा कि आज एक आदमी का मर्डर करना है. शुक्रवार की शाम में हम अपने पापा के साथ दुकान पर बैठे थे कि तभी कारू अपने भाई के साथ गाली गलौज करते आया और दोनों अपने हाथ में लिये पिस्तौल से फायरिंग करने लगा. उसने मेरे पिता को पिस्तौल सटा कर कहा कि बेटा को कहो पांच लाख रंगदारी देंगा, नहीं तो दुकान बंद करवा देंगे और बेटे की हत्या कर देंगे. जाते समय भी उसने फायरिंग की. चार-पांच राउंड दोनों ने फायरिंग की. वहीं इस मामले मे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि दो-तीन माह पहले ही वह जेल से छुट कर आया है. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है. दुकानदार ने रंगदारी मांगने की बात कहीं है. जिसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट

Editor's Picks