MOTIHARI - बिहार के पूर्वी चंपारण में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिहारी-पकड़ीदयाल रोड में मधुबनीघाट के पास एक तेल टैंकर और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल के प्रधानाध्यापक की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनके साथ ऑटो में मौजूद स्कूल की तीन शिक्षिकाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल शिक्षिकाओं में एक मृत प्रधानाध्यापक की बहन बताई गई है।
बताया जा रहा कि एक टेंपो पर सवार चार शिक्षक मधुबन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्कूल में ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी बीच घने कोहरा होने के कारण तेल टैंकर और टेंपो के बीच आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें मधुबन प्रखंड के मध्य विद्यालय भेलवा के प्रधान शिक्षक नरेश कुमार की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि घायल में मध्य विद्यालय भेलवा के सहायक शिक्षक नाहीत कमाल (48 साल) और सुषमा पटेल (38 साल) शामिल है। वहीं मृतक प्रधान शिक्षक नरेश कुमार की बहन मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अनीता कुमारी (48 साल) की स्थिति नाजुक है।
कुहासे के कारण हुआ हादसा
घने कोहरे के कारण हुए सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक संगठनों में काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शिक्षक समय सीमा को लेकर नाराज दिख रहे, स्कूल समय में बदलाव को लेकर शिक्षकों ने कहा कि ठंड और कुहासे का समय है, ऐसे में स्कूल के समय में बदलाव करने की जरूरत है। सुबह के समय होने के कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है, जब तक ठंड और कुहासा है तब तक स्कूल के समय में बदलाव किए जाने की मांग की है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।