LATEST NEWS

Munger News: हादसों पर रोक और घायलों को त्वरित मदद के लिए मुंगेर को मिला अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दो वाहन

कैमरे और रडार से लैस वाहन हाइवे पर गश्ती करेंगे और नियमों का उल्लंघन होने पर ई-चालान भी जारी करेंगे। आधुनिक तकनीक से युक्त ये हाइवे गश्ती वाहन मुंगेर जिले को मिल चुके हैं।

Vehicles equipped with cameras and radar
कैमरे और रडार से लैस वाहन हाइवे पर गश्ती- फोटो : Reporter

Munger News: हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकने और घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए मुंगेर को दो विशेष वाहन प्राप्त हुए हैं। इन वाहनों पर "हाइवे गश्ती बिहार" लिखा हुआ है। ये वाहन फोरडी स्पीड रडार और कैमरे से सुसज्जित हैं, जो स्वचालित चालान जारी करने में सक्षम हैं। 

आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए इन वाहनों में गैस कटिंग मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं। कैमरे और रडार से लैस ये वाहन हाइवे पर गश्ती करेंगे और नियमों का उल्लंघन होने पर ई-चालान भी जारी करेंगे। आधुनिक तकनीक से युक्त ये हाइवे गश्ती वाहन जिले को मिल चुके हैं, जिनका संचालन यातायात पुलिस के अधीन होगा। ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में मुंगेर ट्रैफिक थाना की पुलिस इन दोनों वाहनों के साथ हाइवे पेट्रोलिंग के लिए निकली। हेमजापुर के निकट एनएच-80 पर इन वाहनों में उपलब्ध गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर, कैमरे और रडार का परीक्षण किया गया।

इसका मॉड ड्रिल किया गया है। सबसे अधिक दुर्घटनाएँ एनएच-80 और एनएच-333बी पर हो रही हैं, जिसके कारण एक वाहन एनएच-80 पर हेमजापुर क्षेत्र में कार्य करेगा। वहीं, दूसरा वाहन एनएच-80 पर बरियारपुर थाना क्षेत्र में कार्य करेगा। यातायात डीएसपी ने जानकारी दी कि मुंगेर को दो वाहन हाइवे पेट्रोलिंग के लिए प्रदान किए गए हैं, जिनका परीक्षण बुधवार को एनएच-80 पर हेमजापुर में किया गया। तुरंत एक वाहन हेमजापुर थाना और दूसरा वाहन बरियारपुर थाना को सौंपा गया है। दोनों वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद ये दोनों वाहन निरंतर हाइवे पेट्रोलिंग करेंगे।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks