बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Munger News : मुंगेर में सरकारी स्कूल की रसोईया साइबर ठगी की हुई शिकार, शातिर बदमाशों ने खाते से उड़ाए 23 हज़ार रुपए

Munger News : मुंगेर में साइबर बदमाशों ने एक महिला रसोइया के खाते से 23 हज़ार रुपए गायब कर दिए. जिसके बाद महिला साइबर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराया है...पढ़िए आगे

Munger News : मुंगेर में सरकारी स्कूल की रसोईया साइबर ठगी की हुई शिकार, शातिर बदमाशों ने खाते से उड़ाए 23 हज़ार रुपए
महिला के खाते से निकाले 23 हज़ार रुपए - फोटो : IMTIYAZ KHAN

MUNGER : मुंगेर में सरकारी स्कूल में रसोइया का काम कर रही महिला साइबर ठगी की शिकार हो गयी। उसके नेट बैंकिंग एकाउंट से दो बार में शातिर साइबर ठगों ने 23 हजार रुपया निकाल लिया। महिला ने साइबर थाना में आवेदन दिया है। बताया की उसने बैंक में दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए रुपए रखे थे। 

पूरा मामला तेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कैसौली गांव का है । जहां की निवासी स्वर्गीय बिजली साव की पत्नी गीता देवी  जो कि प्राथमिक विद्यालय कैसौली में रसोइया का काम कर अपने पांच बच्चों का भरण पोषण का काम करती है । इन पांचों बच्चों में सबसे छोटी बेटी जो हाथ पांव से पूरी तरह दिव्यांग है के इलाज के लिए कुछ पैसा बचा बचा के एयरटेल मोबाइल बैंकिंग में रखी हुई थी। लेकिन वह साइबर ठगी का शिकार हो गई । 

साइबर ठगों ने उसके मोबाइल को हैक कर मोबाइल बैंकिंग से दो बार में 23 हजार रुपया निकाल लिया। जिससे महिला काफी परेशान हो गई। उसके बाद महिला के द्वारा मुंगेर साइबर थाना पहुंच अपने साथ हुई ठगी का आपबीती थाना को लिखित रूप में दिया गया है।  

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Editor's Picks