MUNGER : मुंगेर में सरकारी स्कूल में रसोइया का काम कर रही महिला साइबर ठगी की शिकार हो गयी। उसके नेट बैंकिंग एकाउंट से दो बार में शातिर साइबर ठगों ने 23 हजार रुपया निकाल लिया। महिला ने साइबर थाना में आवेदन दिया है। बताया की उसने बैंक में दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए रुपए रखे थे।
पूरा मामला तेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कैसौली गांव का है । जहां की निवासी स्वर्गीय बिजली साव की पत्नी गीता देवी जो कि प्राथमिक विद्यालय कैसौली में रसोइया का काम कर अपने पांच बच्चों का भरण पोषण का काम करती है । इन पांचों बच्चों में सबसे छोटी बेटी जो हाथ पांव से पूरी तरह दिव्यांग है के इलाज के लिए कुछ पैसा बचा बचा के एयरटेल मोबाइल बैंकिंग में रखी हुई थी। लेकिन वह साइबर ठगी का शिकार हो गई ।
साइबर ठगों ने उसके मोबाइल को हैक कर मोबाइल बैंकिंग से दो बार में 23 हजार रुपया निकाल लिया। जिससे महिला काफी परेशान हो गई। उसके बाद महिला के द्वारा मुंगेर साइबर थाना पहुंच अपने साथ हुई ठगी का आपबीती थाना को लिखित रूप में दिया गया है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट