बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Murder for sex : सेक्स करने से इनकार की सजा मौत, 19 वर्षीय युवक संग प्रेम करना 24 वर्षीय प्रेमिका को पड़ गया महंगा, 'हवस' का दर्दनाक अंत

किशोर प्रेमी ने सेक्स से इनकार करने पर कंक्रीट के स्लैब के टुकड़े से प्रेमिका की हत्या कर दी. 19 वर्षीय युवक संग प्रेम करना 24 वर्षीय प्रेमिका को महंगा पड़ गया. युवावस्था के प्रेम में युवक पर सवार हवस का भूत इस कदर हावी हो गया कि उसकी हत्या कर दी

Murder for sex
Murder for sex - फोटो : Social Media

Murder for sex : 19 वर्षीय युवक संग प्रेम करना 24 वर्षीय प्रेमिका को महंगा पड़ गया. युवावस्था के प्रेम में युवक पर सवार हवस का भूत इस कदर हावी हो गया कि उसने सेक्स से इनकार करने की सजा प्रेमिका को मौत के रूप में दे दी. हत्या के बाद बरामद महिला का शव और उसके बाद पुलिस अनुसंधान में जो खुलासे हुए उसने सबको हैरान कर दिया. वहीं झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले सप्ताह 24 वर्षीय महिला की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके किशोर प्रेमी ने सेक्स से इनकार करने पर कंक्रीट के स्लैब के टुकड़े से  प्रेमिका की हत्या कर दी. महिला का शव 28 नवंबर को सरायकेला थाना अंतर्गत खरखाई नदी के किनारे मिला था. पुलिस ने उसके 19 वर्षीय प्रेमी घनसीराम मुर्मू उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाया. 


पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ था, जैसा कि उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला 27 नवंबर की शाम को खरकई नदी के किनारे राहुल से मिलने गई थी. उस समय उसने उससे सेक्स की मांग की, लेकिन उसने इनकार कर दिया. एसपी ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी ने कंक्रीट के स्लैब के टुकड़े से महिला की हत्या कर दी.  पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.


इस बीच, पुलिस जांच से असंतुष्टि जताते हुए पीड़ित के परिजनों ने हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश हंसदा ने दावा किया कि हत्या वाली जगह पर एक से अधिक लोग मौजूद थे, क्योंकि नदी किनारे तीन प्लेट स्नैक्स और शराब व शीतल पेय की बोतलें मिली थीं. 

Editor's Picks