LATEST NEWS

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस से 5 मानव तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 बच्चों का किया रेस्क्यू

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से आरपीएफ ने 25 मासूम बच्चों को रेस्क्यू किया हैं। इसके साथ ही आरपीएफ ने 5 मानव तस्करों को मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

 5 मानव तस्करों को किया गिरफ्तार

Muzaffarpur - माता पिता को अच्छे पैसे का लालच देकर बाल मजदूरी कराने मासूम बच्चों को ले जा रहे 5 मानव तस्करों को मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 25 मासूम बच्चों को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया हैं।पूरा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन का है। जहां आज अहले सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से खुलने वाली थी। 

 इसी बीच आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ बच्चों को मानव तस्करी के लिए लेकर कुछ मानव तस्कर जा रहे हैं। इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में मामले के सत्यापन को लेकर जब आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगी ट्रेन संख्या 15228 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बॉगी में पहुंची। जहां से 25 मासूम बच्चों का रेस्क्यू किया गया। साथ ही उस बच्चे की निशानदेही पर पांच मानव तस्कर को भी आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

अब पूरे मामले को लेकर आरपीएफ की टीम गिरफ्तार पांचों मानव तस्कर से पूछताछ कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई है। वहीं मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगी मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 25 मासूम बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। वही बच्चों की निशानदेही पर पांच मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है । जिससे पूछताछ कर आगे कि कारवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks