Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर मछली से भरे पिकअप को लूट लिया । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालाँकि मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघैला की है।
मछली से भरे पिकअप को लूट लिया
जहां मछली कारोबारी पटना से एक पिकअप पर लोड कर मछली की खेप को मोतीपुर ला रहे थे । तभी हथियारबंद अपराधियों ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघैला में मछली से भरे पिकअप को लूट लिया और फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर मोतीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट