Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में वाहन जांच के दौरान तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज है कई मामले

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहू रोड में वाहन जांच के दौरान एक वाहन से आ रहे तीन लोगों से तलाशी के दौरान एक पिस्टल दो कारतूस तकरीबन 10 हजार कैश और एक वाहन बरामद किया गया।

शातिर बदमाश गिरफ्तार
शातिर बदमाश गिरफ्तार - फोटो : मणिभूषण शर्मा

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराधिक मामले को देखते हुए इन दिनों लगातार एक तरफ जहां संगीन मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार अपराधियों को लेकर वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के नगर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

 देशी पिस्टल कारतूस कैश और एक वाहन  जप्त

 जहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने  जा रहे तीन अंतर जिला गिरोह के अपराधियों को वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके पास से देशी पिस्टल कारतूस कैश और एक वाहन को भी जप्त किया गया हैं। 

NIHER

मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया

मामले को लेकर सिटी एसपी विक्रम सिहार ने बताया कि शहर में बाइक सवार अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार अलग-अलग जगहो पर वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है।  इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के साहू रोड में वाहन जांच के दौरान एक वाहन से आ रहे तीन लोगों को जांच के लिए रोका गया। जब रोके गए तीनों युवकों की तलाशी ली गई। 

Nsmch

कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया

तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल दो कारतूस तकरीबन 10 हजार कैश और एक वाहन बरामद किया गया। जिसके बाद तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो इन्होंने अलग-अलग जिलों में कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।  जिसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से  मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट