Crime In Gopalganj: गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक में एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान यूपी के बलिया जिले के रसड़ा गांव के निवासी मुन्ना सोनी के 23 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार सोनी अपने माता-पिता और एक भाई के साथ पिछले तीन वर्षों से गोपालगंज के सरेया वार्ड नंबर एक में स्व अशोक तिवारी के मकान में रह रहा था। वह जंगलिया स्थित दुपट्टा सेंटर में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक की बहन ने बताया कि बुधवार को उसके पिता, मां और भाई गांव गए थे।
उसकी बड़ी मां का श्राद्ध कर्म था और वह आज अपने गांव जाने वाला था। इसी दौरान, मृतक की बहन वहां पहुंची और जब उसने शव को पंखे से लटकता देखा, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए, जहां शव गमछे से बने फंदे से लटक रहा था।
स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। नगर थाना की पुलिस अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद उन्होंने इस जानकारी को एफएसएल टीम को सौंपा। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और कई साक्ष्य एकत्रित करते हुए मामले की गहन जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद