Nalanda - नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के बजरंगी मोड़ के समीप पिछले 11दिसम्बर की रात ज्वेलरी शॉप लूट के दौरान चौकीदार पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अब तक इस मामले में तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एक कारतूस उपकरण बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी
इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मोहम्मद सिराज और दूसरा मोहम्मद मिराज उर्फ घोचा शामिल।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अपराधकर्मियों द्वारा रहुई बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक एवं ज्वेलर्स शॉप की लूट को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन चौकीदार अलखदेव पासवान ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधियों से हाथापाई करके उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया । इस दौरान दोनों अपराधकर्मी से हाथापाई में चौकीदार जख्मी भी हो गये थे।गिरफ्तार अभियुक्तों का कई आपराधिक इतिहास पाया गया है, जिससे ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त पिछले 10 वर्षों से अधिक नालंदा जिला में संगठित गिरोह बनाकर अपराध के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
दोनों के ऊपर बिहार और लहेरी थाना में 19 से अधिक मामले दर्ज हैं । छापेमारी टीम में नूरसराय के सर्किल इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दरोगा गुलाम मुस्तफा, रविंद्र कुमार , रोशन कुमार, गौरव कुमार शामिल थे ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट