NAWADA : बिहार के नवादा में एक बार फिर से डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में वारसलीगंज में विशेष छापामारी की गई और 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 22 मोबाइल, 3 सिम, 95 हजार रुपए नगद, एक सिक्का गिराने की मशीन और 54 पन्नों का डेटा शीट सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने का काम सभी साइबर अपराधियों द्वारा किया जाता था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर ही पुलिस ने एक टीम गठित की। मेरी देखरेख में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जहां गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान बिट्टू कुमार, लाल मुनी कुमार, संजीत कुमार, रितेश कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, रिशु कुमार उर्फ गोलू, नीरज कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार उर्फ रोहित और गोपाल कुमार के रूप में की गई है। यह सभी लोग महरथ और अपसढ़ गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों द्वारा ऑनलाइन आर्डर करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया जाता है और बताया जाता है कि उनका सामान रुपया नहीं डालने के कारण रुक गया है। उन्हें यह कहकर धोखा दिया जाता है कि अगर उन्होंने सामान की रुपया नहीं डाली, तो उनका सामान डिलीवरी नहीं किया जाएगा। इसके बाद, ग्राहक साइबर फ्रॉड द्वारा दिए गए लिंक पर अपना रुपया डाल देते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।
इन साइबर अपराधियों द्वारा अन्य माध्यमों से भी लोगों से ठगी की जाती है। गिरफ्तारी के दौरान कुछ साइबर अपराधी भागने की कोशिश में लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सूचना मिलते ही पूरी कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट