LATEST NEWS

हथियारों का नेटवर्क खंगालने मुजफ्फरपुर पहुंची एनआईए! कई घंटे से छापेमारी जारी, क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील

जफ्फरपुर में देर रात ही एक जनप्रतिनिधि के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की रेड जारी है. पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है

Nia
मुजफ्फरपुर पहुंची एनआईए!- फोटो : Reporter

NIA raid In muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में देर रात एक जनप्रतिनिधि के निवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया है। 

 मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली में हुई है, जहां के मुखिया भोला राय के निजी आवास पर अचानक एनआईए ने छापेमारी की। कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनआईए की टीम अभी भी मुखिया के निवास पर कार्यरत है। इस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है, और किसी भी बाहरी व्यक्ति को आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 सूत्रों के अनुसार, जिस मुखिया के आवास पर एनआईए की कार्रवाई चल रही है, उनके पुत्र को कुछ महीनों पहले मुजफ्फरपुर पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।हालांकि इतनी बड़ी रेड केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा किस कारण से की जा रही है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है लेकिन इतनी बड़ी रेड के बाद आसपास के इलाकों में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के द्वारा छापेमारी जारी है

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा  

Editor's Picks