MUNGER - सिगरेट लाने से इनकार करने पर 8 साल के बच्चे को गोली मार दी गई। जिसके बाद बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरा मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर गांव से जुड़ा है। जहां 8 वर्षीय अंशु कुमार गांव के दूसरे बच्चों के साथ अलाव के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां नीतीश कुमार नाम का युवक पहुंचा। उसने अंशू को गुटखा और सिगरेट लाने के लिए कहा। लेकिन अंशू ने जाने से मना कर दिया। यह बात नीतीश को पसंद नहीं आई और उसने बच्चे को गोली मार दी।
घटना के बाद परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए धरहरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नाक के ऊपर मारी गोली
एसडीपीओ ने कहा कि बच्चे को नाक के पास गोली मारी गई, जो ललाट पर अटकी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फरार अभियुक्त नीतीश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है और एक मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा