PATNA CRIME - कमरे में चाचा भतीजे का मिला शव, मौत कैसे हुई बना हुआ है रहस्य, पुलिस भी है हैरान

PATNA CRIME - कमरे में बीती रात खाना खाकर सो रहे चाचा भतीजे का आज शव बरामद किया गया है। दोनों की मौत कैसे हुई, इसको लेकर न तो मोहल्ले के लोग, न ही पुलिस कुछ स्पष्ट बता पा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 PATNA CRIME - कमरे में चाचा भतीजे का मिला शव, मौत कैसे हुई
चाचा भतीजे का मिला शव- फोटो : रजनीश

PATNA - बड़ी खबर पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला की है जहां रिश्ते में चाचा भतीजा की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति है। इन दोनों की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। 

दोनों चाचा भतीजा बाढ़ पटना के रहनेवाले है औऱ पूर्वी नंदगोला में ये दोनों किराए के मकान में रहते थे। वहीं  मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कहा कि बीती रात दोनो भोजन करके सोए थे और आज उन दोनों की मौत की खबर आई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई जहरीला पदार्थ या जीव जंतु के काटने से उनकी मौत हुई हो।

फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।खबर लिखे जाने तक दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की उनकी मौत किन वजहों से हुई है। 

वहीं मृतक के भाई नवीन ने कहा कि हमे मृतक भाई के बेटे से यह खबर पता चली, जिसके बाद हमलोग भी पहुंचे हैं। नवीन ने कहा कि अचानक हुई मौत आश्चर्य का विषय है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट - अनिल, रजनीश