बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पूरे गिरोह को पुलिस ने दबोचा, लोगों को चिह्नित कर करते थे लूटपाट

PATNA CRIME - लूट की बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जुटे गिरोह को पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 PATNA CRIME - बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पूरे गिरोह को पुलिस ने दबोचा, लोगों को चिह्नित कर करते थे लूटपाट
पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार- फोटो : रजनीश

PATNACITY - बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा। मौके पर से ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक सीएनजी ऑटो समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी-01 अमलेन्दु झा ने बताया कि आलमगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटन देवी तीनमुहानी के पास कुछ अपराधी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर आलमगंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन कर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई। 

जब पुलिस वहां पहुंची तो  पाया गया कि कुछ व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। 

जब पकड़ाए अपराधियों की तलाशी ली गई तो एक सीएनजी टेम्पु, एक देसी पिस्टल, एक कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया। पकड़ाए अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, लेकिन किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की बात को स्वीकार किया। गिरोह का सरगना सागर कुमार को होना बताया गया। पकड़ाए सभी अपराधी पटना सिटी एरिया में आने-जाने वाले लोगों को चिन्हित कर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिये जाने की बात को भी स्वीकार किया गया। इस संबंध में आलमगंज थाना काण्ड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

छोटू कुमार (21) पिता - महेंद्र चौधरी -खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला हरिजन कॉलोनी

राजन कुमार (28) पिता - कामेश्वर चौधरी, चौक थाना क्षेत्र के लोदी कटरा, हरनाहा टोला 

सूरज कुमार  (28) पिता दिलीप कुमार चौधरी,  आलमगंज थाना क्षेत्र के काजीबाग, खड़ा कुआं 

सागर कुमार (22) पिता मुन्ना चौधरी, राहुल कुमार (24) पिता मुन्ना चौधरी 


रिपोर्ट - रजनीश

Editor's Picks