Bihar News: पटना में सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो शातिरों ने लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रखी है। ताजा मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला से उनकी सोने की चेन छीन ली गई। ये बाइक सवार शातिर अलग अलग इलाकों में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी अनुसार समस्तीपुर की रहने वाली ऋतु कुमारी अपनी बेटी का एडमिशन कराने पटना आई थीं। एडमिशन के बाद जब वे बाजार जा रही थीं, तभी एसकेपुरी थाने के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक, चेन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये थी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गए हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों बदमाश सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार हैं। पीछे बैठा युवक काले रंग की जैकेट और जींस पहने हुए है और उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी पहना हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसकेपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ भी की है।
पटना में बढ़ रही चेन स्नैचिंग की घटनाएं
पटना में पिछले कुछ समय से चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट