PATNA - बिहार पुलिस के डीजीपी के निर्देशानुसार, पटना पुलिस ने साल के तीसरे चरण में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में पटना मध्य क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में से 5 को गिरफ्तार किया गया है और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जा रहा है।
दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षकों के निर्देश पर, अपराधियों और उनकी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष प्रक्रिया (SOP) बनाई गई है। इसके तहत, टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की सूची तैयार की गई है।डीआईयू और एसटीएफ की मदद से इन अपराधियों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पटना समेत अन्य जिलों और राज्यों में टीमें गठित की गई हैं।
जेलों में भी कार्रवाई -
जेलों में बंद और जेल से छूटने वाले अपराधियों की सूची भी तैयार की गई है। जेलों में समय-समय पर छापेमारी की जा रही है। जिससे कैदियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
जेल से बाहर आए बंदियों पर पैनी निगाह
दरअसल जेलों से छूटने वाले अपराधियों की लिस्ट मुहैया कराई जाती है जिसपर 48 घंटे में पुलिस उसका ई डोजियर तैयार करती है अपराधियों के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस उन अपराधियों और उसके गिरोह पर पैनी निगाह के लिए लिस्ट बनाएंगे ।जिसकी जिम्मेदारी थाने द्वारा बिट पदाधिकारियों को मिली है।ऐसे पटना पुलिस को उम्मीद है कि क्राइम ग्राफ पर कमी आ सकती है।
क्यों की जा रही ये कार्रवाई?
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराध पर लगाम लगाना और अपराधियों की हिम्मत तोड़ना है। पुलिस को उम्मीद है कि इन कार्रवाइयों से अपराध में कमी आएगी।
अनिल कुमार की रिपोर्ट