LATEST NEWS

RJD MLA Brother Absconding: RJD विधायक रीतलाल के भाई को खोज रही है बिहार पुलिस,घर छोड़ फरार पिंकू के यहां इश्तेहार चिपकाया गया...अब कुर्की की तैयार

यह घटना न केवल विधायक रीत लाल यादव के परिवार के लिए, बल्कि राजद पार्टी के लिए भी एक संवेदनशील मामला बन चुकी है। पुलिस की इस सख्ती से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

RJD MLA Brother Absconding: RJD विधायक रीतलाल के भाई को खोज रही है बिहार पुलिस,घर छोड़ फरार पिंकू के यहां इश्तेहार चिपकाया गया...अब कुर्की की तैयार
RJD विधायक रीतलाल के भाई को खोज रही है बिहार पुलिस- फोटो : social media

RJD MLA Brother Absconding: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और बाहुबली नेता रीत लाल यादव के भाई पिंकू कुमार यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार (13 नवंबर) को पुलिस ने रीत लाल यादव के घर पर पिंकू यादव के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया। पिंकू यादव पर आरोप है कि उन्होंने पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर हमला करवाया था।

गाड़ी पर गोलीबारी का मामला 

घटना 22 अगस्त की है, जब पटना के पाटलिपुत्र पथ पर एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी। इस मामले में एम्स सिक्योरिटी ऑफिसर ने खगोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पिंकू यादव ने फोन पर उन्हें धमकी दी थी। सिक्योरिटी ऑफिसर के अनुसार, पिंकू यादव ने उनसे अपने कुछ लोगों को एम्स में गार्ड की नौकरी पर रखने की मांग की थी। इस मांग को अस्वीकार करने पर पिंकू यादव ने उन पर हमला करवाया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पिंकू यादव के कहने पर ही हमलावरों ने गाड़ी पर गोलीबारी की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पिंकू यादव के निर्देश पर यह हमला किया था। इस घटना के बाद से ही पिंकू यादव फरार हैं।

विधायक के घर पर पुलिस की कार्रवाई

पिंकू यादव की फरारी के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए विधायक रीत लाल यादव के घर पर इश्तेहार चिपका दिया। जब पुलिस नोटिस लगाने पहुंची, तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर अपनी कार्रवाई पूरी की। खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि वह पुलिस को एम्स सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर गोलीबारी मामले में वांछित हैं।

आगे की कार्रवाई और पुलिस का रुख

पुलिस अब पिंकू यादव को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर रही है। नोटिस चिपकाने का यह कदम फरारी में चल रहे आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए दबाव में लाने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पिंकू यादव को गिरफ्तार करने के लिए आगे भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं, ताकि इस मामले में न्याय प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

Editor's Picks