Road Accident News - गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया । इस घटना में दो युवक की मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना को लेकर बताया जा रहा है मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक कही जा रहा थे ।
मोटर साइकिल की टंकी हुई बलास्ट
इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार सूमो विक्टा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साइकिल की टंकी वहीं बलास्ट कर गई । इसी क्रम में बाइक सवार युवक बुरी तरह से झुलस गया । जिसके बाद इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति इलाजरत है।
मृतक की पहचान
मृत युवक की पहचान पाली गांव निवासी 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और बंधु बिगहा गांव के 20 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार के रूप में की गई है । वहीं पाली गांव निवासी अरुण चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया
इस घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.