PATNA - पटना पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम में 35 लाख गबन कर फरार होने मामले में मुख्य आरोपित सेल्समैन सहित उसके भाई को पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित घर से गिरफ्तार किया है। साथ ही गबन किए 35 लाख में 30 लाख रूपए बरामद कर पटना लाई है।
दरअसल बीते 26 दिसंबर 2024 को एस आर ज्वेलर्स के मालिक रौनक वर्ण द्वारा कदमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया और मामले की पड़ताल सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में टेक्निकल सेल और कदमकुआं थाना की पुलिस टीम गठित कर शुरू की।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि टेक्निकल सेल की टीम ने जब ज्वेलरी शोरूम के सेल्समैन नीरज के मोबाइल फोन का लोकेशन लिया तो उसका लोकेशन पश्चिम बंगाल का आया जिसके बाद पुलिस टीम बंगाल पहुंची और हुगली पुलिस के सहयोग से उस घर तक पहुंची जहां सेल्स मैन नीरज छिपकर बैठा था ।
घर से मिला 20 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि नीरज की गिरफ्तारी के बाद उस घर से पहले 20 लाख 15 हजार बरामद हुआ।वही पूछताछ में उसने बाकी रुपए अपने नवादा में भाई शैलेश कुमार को दिया था जिसके बाद पुलिस ने नवादा में छापेमारी कर भाई को गिरफ्तार किया जिसके पास से 6 लाख कैश की बरामदगी हुई। सेंट्रल एसपी ने कहा कि नीरज के कमरे से 4 लाख की बरामदगी उसी के निशानदेही पर हुई कुल 35 लाख रुपए के गबन करने मामले में 30 लाख 15 हजार पुलिस ने बरामद किया। बाकी रुपयों के विषय में पूछे जाने पर उसके खर्च कर देने की बात कही है ।
फिलहाल इस मामले में रुपए बरामदगी पर पीड़ित दुकानदार ने पटना पुलिस सहित कम को थाने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है वहीं सेंट्रल एसपी ने बताया कि टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिसके लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट