Bihar Police News: छपरा में मकेर में व्यवसाई से 35 लाख रुपए लूट लिए गए। लूटेरा कोई और नहीं मकेर की थाना पुलिस है। दरअसल थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान कोलकता का एक व्वसाई पैसों की वसूली कर लौट रहा था। पुलिस ने गाड़ी जांच के क्रम में 35 लाख रुपए देखे और नियत डोल गया। थाना प्रभारी पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए !
रुपए लूटने के बाद व्यवसाई छपरा के स्थानीय व्यवसाइयों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। स्थानीय व्यवसाइयों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।जानकारी मिलते हीं एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मकेर थाना के पुलिसकर्मियों की परेड करायी, जिसमें पीडित व्यवसाई ने मकेर के थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया।। पुलिस अधीक्षक ने मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत हिरासत में ले लिया लेकिन पुलिस का ड्राइवर भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना में कुछ और पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है। व्यवसाई के 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं इस मामले में डीआईजी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मकेर के थानाधिकारी से कड़ी पूछताछ चल रही है। इस मामले में एसपी पीसी कर ज्यादा जानकारी देंगे।