SHEKHPURA : शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास मंदिर में सो रहे 40 वर्षीय युवक की ईट- पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी 40 वर्षीय अमरजीत मांझी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि यह युवक मंदिर परिसर में ही रात्रि में सो रहा था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीँ घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट