Bihar Crime: मोतिहारी में आभूषण दुकान से लाखों की चोरी,चौकीदार पर फायरिंग, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मोतिहारी के कोटवा बाजार स्टेट बैंक के समीप आभूषण दुकान में भीषण डकैती हुई है।बदमाशों ने चौकीदार पर फायरिंग की है।
                            Bihar Crime:मोतिहारी जिले के कोटवा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में अज्ञात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार की रात करीब 3:30 बजे हुई जब दुकान बंद थी। बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर तिजोरी तोड़ी और करीब 5 लाख रुपये के नकद और आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।
चौकीदार पर फायरिंग
घटना के दौरान दुकान का चौकीदार देवानंद राम भी मौजूद था। जब उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी।
पुलिस जांच
घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। FSL और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। डीएसपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार