LATEST NEWS

Bihar News: नवादा में पोती की शादी से पहले पुलिसकर्मी के घर में घुसे चोर, लाखों के सामान और गहनों पर किया हाथ साफ़

Bihar News: नवादा में चोरों का आतंक जारी है। चोरों ने रिटायर पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया है।

चोर
Theft in policeman's house- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव में एक रिटायर पुलिसकर्मी के घर में चोरी की घटना हुई है। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरी की है। हवलदार पद से रिटायर श्रवण कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को पूरा परिवार मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए घर से चला गया था और इसी दौरान चोरों ने घर को अकेला पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घर के किराएदार जब आज पहुंचे तो उन्होंने फोन करके बताया कि घर में ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पूरा परिवार आकर देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में सोना, चांदी सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। चोर इन सामानों को लेकर फरार हो गए हैं। श्रवण कुमार ने बताया है कि 2 मार्च को उनकी पोती की शादी है और इसके लिए उन्होंने सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की थी।

सभी सामान घर पर ही रखे थे, लेकिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद, नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस पकड़ेगी। फिलहाल, मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आगे की जांच की जा रही है।

 

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks