PATNA : पटना में चोरों का आतंक लगातार जारी है। एक बार फिर से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ताजा मामला पटना के बिशनपुर पकड़ी का बताया जा रहा है। जहां मकान में बांस के सहारे 6 की संख्या में अपराधी दो मंजिले घर में घूसे और वहां से लाखों रुपए के सोने के आभूषण, आटे की बोरी और सरसों तेल का कंटर लेकर रफूचक्कर हो गये।
इसी दौरान आहट सुन घर में सो रहे बुजुर्ग द्वारा विरोध किया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए सीडीपीओ फुलवारी शरीफ 1 सुशील कुमार ने बताया कि घटना आज अहले सुबह की है। जब गृह स्वामी चोरों की आहट सुन जागे। जिसे अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर सीडीपीओ फुलवारी शरीफ 1 और बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटे है। वही घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने को लेकर डॉग स्क्वायड और एफएलएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट