बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CYBER CRIME - ZODIO की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, एमपी की पुलिस ने बिहार से तीन ठगों को किया गिरफ्तार, छापेमारी में बड़े पैमाने पर रुपया बरामद

BIHAR CYBER CRIME - प्रसिद्ध फैशन कंपनी जोडियो की फ्रेचाइंजी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी करनेवाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से ठगी में लिए गए रुपए भी जब्त किए गए है।

BIHAR CYBER CRIME  - ZODIO की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, एमपी की पुलिस ने बिहार से तीन ठगों को किया गिरफ्तार, छापेमारी में बड़े पैमाने पर रुपया बरामद
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - जिले के वारसलीगंज प्रखंड के झौर गांव से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जहां मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले तीन अपराधियों  को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़ाए अपराधियों के पास से पुलिस ने 23 लाख रुपए सहित कई मोबाइल और डाक्यूमेंट जब्त किये हैं। 

मामले में बताया गया कि मध्य प्रदेश के द्वारा कोतवाली मंदसौर थाना में वादी सुरज के साथ जुडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कुल 38 लाख 67 हजार 710 रुपया अज्ञात के द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में कांड दर्ज कराया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन में मध्यप्रदेश पुलिस कोतवाली मंदसौर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने वारिसलीगंज थाना आई। जहां पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर वारिसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेमारी की 

23 लाख से ज्यादा की रकम बरामद

छापामारी में कुल 3 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से 23,31,400  नगद, एंड्रोएड मोबाइल-10, विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड-25, विभिन्न कम्पनी का सिम-17 को बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग फेक ईमेल आईडी बनाकर फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम पत्ता, ईमेल आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। 

उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ये लोग संपर्क कर फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते है। पुलिस के द्वारा बताया गया है मिथिलेश कुमार का पुत्र संचिनरंजन उर्फ अमित, मिथिलेश कुमार का पुत्र अमिश कुमार और शिवनंदन प्रसाद का पुत्र नितिन कुमार गिरफ्तार किया गया है।

Editor's Picks