Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां विदेश में नौकरी का झांसा देकर दो युवक को तस्करों ने बेच दिया है। दोनों युवक गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के बताए जा रहा हैं। उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंकाक ले जाकर म्यांमार में बेच दिया गया है। पीड़ित युवकों ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
7 सौ डॉलर में बेचा
मिली जानकारी के अनुसार विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक एजेंट ने बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज के फतेहपुर गांव निवासी वाहिद रोशन और मोहम्मद साउद अली को धोखे से $7,000 (लगभग ₹5.8 लाख) में म्यांमार में बेच दिया। अब दोनों युवक एक वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं और भारत लौटने की अपील कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
वाहिद रोशन और मोहम्मद साउद अली नाम के इन दोनों युवकों को एक एजेंट ने बैंकाक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विजिट वीजा पर भेजा था। एजेंट ने उन्हें बताया था कि बैंकाक में इंटरव्यू होगा और इंटरव्यू क्लियर होने के बाद कंपनी एक साल का वर्किंग वीजा देगी। लेकिन बैंकाक पहुंचने के बाद उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और वहां से अवैध रुप से म्यांमार ले जाकर बेच दिया गया। वहां कंपनी के मालिक ने उन्हें बताया कि उन्होंने दोनों युवकों को खरीदने के लिए एजेंट को सात हजार डॉलर दिए हैं।
पीड़ितों की गुहार
पीड़ित युवकों ने वीडियो में बताया है कि वे गरीब परिवार से हैं और उनके पास सात हजार डॉलर देने की क्षमता नहीं है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें वापस देश लाया जाए। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।