MOTIHARI : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है। वहीँ काम में कोताही और लापरवाही करनेवाले शिक्षकों और कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही जा रही है। ताज़ा मामला मोतिहारी में किया गया है। जहाँ निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। निगरानी डीएसपी ने मोतिहारी जिला में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
निगरानी डीएसपी ने संग्रामपुर, गोबिंदगंज, हरसिद्धि, कल्याणपुर, चिरैया, सुगौली व केसरिया थाना में आवेदन देकर 14 फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर FIR दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी डीएसपी ने सुगौली प्रखंड के एक, हरसिद्धि के दो, संग्रामपुर के 05, केसरिया के 02, चिरैया के 02, कल्याणपुर के एक व अरेराज प्रखंड के एक शिक्षक का B E T E T के प्रमाणपत्र फर्जी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
निगरानी विभाग की कार्रवाई से फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। निगरानी विभाग अबतक मोतिहारी में दो दर्जन फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करा चुका है। वही सूत्रों की माने तो अभी भी शारीरिक शिक्षक सहित फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षक निगरानी के रडार पर है।
मोतिहारी से हिमांशु से रिपोर्ट