बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Katihar News:बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बेच रहा था खाद-बीज, दुकान सील

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड स्थित विशनपुर पंचायत बाजार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे एक खाद दुकान को सील कर दिया है।

shop sealed
अवैध रूप से चल रहा खाद दुकान सील - फोटो : Reporter

Katihar News: कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड स्थित विशनपुर पंचायत बाजार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे एक खाद दुकान को सील कर दिया है। साथ ही खाद दुकानदार सम्राट सिंह के विरुद्ध मनसाही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

इस मामले को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें लगातार मनसाही प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से खाद बीज दुकान चलने की शिकायत मिल रही थी इसी के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रहे खाद बीज भी जब्त किए गए हैं।

इस मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश भी दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कई खाद दुकानों में डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी की भी शिकायत मिल रही है जल्द ही इस मामले पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks