Bihar News: पूर्णिया के सारसी थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय महिला, बेबी देवी ने आरोहण फाइनांस कंपनी से लिए गए 45,000 रुपये के लोन का दबाव न झेल पाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतका के ससुर, अनमोल महतो ने बताया कि बेबी देवी ने सितंबर महीने में आरोहण फाइनांस से लोन लिया था और शुरुआती दो महीने तक किस्तें समय से चुका रही थीं। लेकिन, तीसरे महीने से फाइनांस कंपनी के कर्मचारी किस्त वसूली के लिए लगातार दबाव बनाने लगे और महिला को गाली-गलौच करने लगे। महिला ने कुछ समय की मोहलत मांगी थी, लेकिन कर्मचारियों ने फोन पर लगातार उत्पीड़न जारी रखा।
महिला की मौत के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सारसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आरोहण फाइनांस धमदाहा के कलेक्शन एजेंट नीतीश कुमार ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे बुधवार को किस्त वसूली के लिए गए थे और महिला ने पैसा भेजने का आश्वासन दिया था। उन्होंने किसी भी तरह का धमकी देने से इनकार किया।
रिपोर्ट- अंकित कुमार