Katihar News: नए साल का पहला दिन कटिहार पुलिस की सफलता के रूप में दर्ज हुआ है। 30 दिसंबर 2024 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई वरंडी नदी के निकट अखिलेश यादव की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मोहम्मद तारिक, दिलीप यादव, गुलशन कुमार, रंजीत कुमार और विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे और तीन खोखे भी बरामद किए हैं। एसपी वैभव शर्मा ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 दिसंबर को पार्टी के बहाने बुलाकर जमीन खरीद-बिक्री के काम में लगे अखिलेश को उसके साथियों ने पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण हत्या कर दी।
प्रारंभ में मृतक की पहचान अज्ञात थी, लेकिन बाद में उसकी पहचान और सत्यापन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहे थे, लेकिन स्थानीय सूचनाओं के आधार पर मामले की गहराई से जांच की गई।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह