LATEST NEWS

Bihar Crime News : नाश्ता के बदले पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Bihar Crime News : नाश्ता के बदले पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

DARBHANGA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। आए दिन जिले में दुष्कर्म, हत्या और गोलीबारी की घटनाएं हो रही है। ताजा मामला शनिवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां गोली लगे घायल युवक को डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र अमरनाथ उर्फ अमर यादव के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि बसैला मोड़ स्थित अपने लिट्टी समोसे के दुकान से काकघाटी होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान काकघाटी गांव के गाछी में करीब आधे- दर्जन की संख्या में युवकों ने उनको घेर कर मारपीट शुरू कर दिया एवं मोबाईल और बाइक भी छीन लिया। घायल ने कहा कि इसके  बाद वे जान बचाकर एक दुकान में भागे। जहां पहुंच बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दिया।

वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना हैं कि घायल युवक अपने मामा कुबेर यादव और बटोही यादव के यहां काम करता था। उसी गांव के कुछ लोग शुक्रवार को नास्ता करने आयें थे और खाकर बिना पैसा दिये चला गया था। उसी का पैसा मांगने आज वो उसके घर पहुँच गया था। इसकी जानकारी उस अपराधी को लगी और रास्ते में घेर कर वारदात को अंजाम दिया हैं। वहीं सदर थानाध्यक्ष ने बताया की गोली चलने की सूचनाएं मिलते ही मौके पर पहुँच कर छानबीन की जा रही हैं। 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks