Bihar news: दरभंगा जिला प्रशासन ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण एक शांति बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने प्रशासन से कहा कि 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली के उत्सव को रोका जाए। उन्होंने कहा कि होली का उत्सव कुछ समय के लिए आगे-पीछे किया जा सकता है, लेकिन जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता।
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने एक बयान में कहा है कि होली के अवसर पर जुमे की नमाज के लिए साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली के आयोजनों को स्थगित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जुमे की नमाज का समय आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए होली के दौरान दो घंटे का विराम आवश्यक है।
मेयर ने यह भी अनुरोध किया कि होली खेलने वाले लोग मस्जिदों और नमाज अदा करने के स्थलों से दो घंटे की दूरी बनाए रखें। उन्होंने बताया कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक साथ आए हैं और जिले में शांति से मनाए गए हैं।
दरभंगा जिला प्रशासन ने होली और जुमे की नमाज से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें मेयर अंजुम आरा भी उपस्थित थीं। बैठक के बाद, मेयर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चूंकि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं, इसलिए उन्होंने हिंदू समुदाय से निवेदन किया कि वे साढ़े बारह से दो बजे तक होली के आयोजनों को रोकें।
दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने इस विषय पर शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें उनके द्वारा दिया गया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर