INDIAN RAILWAYS दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को मिली मंजूरी, इन शहरों का सफर होगा आसान

INDIAN RAILWAYS 256 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड के डबलिंग पर 4533 करोड़ की अनुमानित लागत आने का अनुमान है. इसके बनने पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित इस क्षेत्र के अन्य प्रदेशों से रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.

INDIAN RAILWAYS
INDIAN RAILWAYS- फोटो : फाइल फोटो

INDIAN RAILWAYS रेल मंत्रालय  ने दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड के साथ दरभंगा भाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी. इसके बनने से  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के लिए सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. उनके सफर से कम से कम पांच से छह घंटे बचने की उम्मीद है. 256 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड के डबलिंग पर 4533 करोड़ की अनुमानित लागत आने का अनुमान है. इसके बनने पर  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित इस क्षेत्र के अन्य प्रदेशों से रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. साथ ही यह मेन रेल लाइन के रूप में दरभंगा से बन जायेगा.


 इससे जहां गंतव्य तक जाने में यात्रियों को कम समय लगेगा, वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर रेल मंडल की आय में भी अपेक्षित वृद्धि होगी. फिलहाल अधिकांश गाड़ियां भाया समस्तीपुर चलती हैं, जिसमें समस्तीपुर से आगे निकलते ही सोनपुर रेल मंडल का क्षेत्र आरंभ हो जाता है. सनद रहे कि रेल बजट में पहले ही इसकी घोषणा की जा चुकी थी.


सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. केंद्र की एनडीए सरकार इस इलाके में मजबूत रेल कनेक्टिविटी के लिए संकल्पित है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. कहा कि यह रेल परियोजना उत्तर बिहार के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगी.

Editor's Picks