Bihar politics - भाई-भतीजावाद की पार्टी नहीं है जन सुराज, दरभंगा में प्रशांत किशोर ने कर दिया साफ
Bihar politics - बिहार बदलाव यात्रा पर निकले जनसुराज नेता प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी दूसरे दलों की तरह भाई-भतीजावाद की राजनीति नहीं करती है।

Darbhanga - जनसुराज नेता प्रशांत किशोर का बिहार बदलाव यात्रा आज दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि हमलोग किसी भाई-भतीजावाद को नहीं मानते हैं। जो चोरी किया है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं, इन्हें दौड़ाकर पकड़ा जाएगा। इनकी आनेवाली पीढ़ी से पैसा वसूला जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चुनाव में हार का डर सता रहा है. उन्हें पता है कि जनसुराज ने पेंशन और मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। यही कारण है कि उन्होंने चुनाव से पहले पेंशन और मानदेय बढ़ा दिया। यह डर ही है कि तीन साल जिन छात्रों को लाठी से पिटवाया, उन्हीं के लिए डोमिसाइल लागू कर दिया।
एसआईआर पर बात करते हुए पीके ने कहा कि वह लोग 5 परसेंट लोगों का नाम काट सकते हैं। लेकिन हमारे पास अभी भी 95 परसेंट लोग हैं। इन्हें वोट देने से कैसे रोकेंगे। यही लोग चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।
सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के भूमिपूजन में आ रहे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह लोग सिर्फ चुनाव के समय में बिहार आते हैं। इसके अलावा न तो पीएम मोदी और न ही राहुल गांधी कभी बिहार में एक रात के लिए भी रुकते हैं।
उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि सीतामढ़ी की जनता पेयजल की समस्या से जूझ रही है। लेकिन उसको लेकर कोई बात नहीं की गई। यहां सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करने के लिए आते हैं।
इस दौरान सम्राट चौधरी-जीतन राम मांझी को प्रशांत किशोर ने घेरा, कहा- ये नेता डरकर हमको भाई बता रहे हैं, लेकिन हम भाई-भतीजावाद नहीं करते, किसी को नहीं छोड़ेंगे।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार