DARBHANGA NEWS : मृत घोषित नाबालिग दरभंगा कोर्ट में हुआ उपस्थित, एक महीने पहले हुआ था लापता, कहा अज्ञात लोगों ने किया था अपहरण

DARBHANGA NEWS : दरभंगा में मृत घोषित नाबालिग कोर्ट में उपस्थित हुआ. जहाँ उसने बताया की एक महीने पहले उसका अपहरण हुआ था. जिसे लोग नेपाल लेकर चलें गए थे.....पढ़िए आगे

DARBHANGA NEWS : मृत घोषित नाबालिग दरभंगा कोर्ट में हुआ उपस्
नाबालिग का अपहरण - फोटो : VARUN THAKUR

DARBHANGA : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल मृत घोषित नाबालिग बृहस्पतिवार को न्यायालय में उपस्थित हुआ। युवक ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल मैदान से कुछ लोग उसे मुंह पर रुमाल रखकर बेहोश कर नेपाल लेकर चले गए थे। मौका पाकर वह वहां से भागकर भारत के सीमा पर आकर घर वाले को सूचना दी। वह भाई के साथ बुधवार को घर आया और बृहस्पतिवार को न्यायालय में उपस्थित हुआ। 

हालाँकि 08 मार्च 2025 को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला को लेकर मब्बी थाना में आवेदन दिया था। लेकिन थाना ने सिर्फ सनहा दर्ज किया था। तीन चार दिन बाद रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में एक युवक मिला था, भाई ने युवक को भाई होने की बात पुलिस को बताई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।  आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जमकर पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल काटा था।  

मामले को लेकर एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया था।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट