Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार गिरने जा रही है. यह दावा शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज प्रताप को सोफे पर बैठे हुए और एक पंक्ति बोलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द सरकार गिराने जा रहे हैं... और अगला मुख्यमंत्री आपके ठीक सामने बैठा है.
तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में सियासी उथल पुथल की अटकलें लगाई जा रही हैं. सीएम नीतीश के फिर से पलटी मारने के खबरें अभी अटकलें बनी हुई हैं. वहीं लालू यादव ने पहले ही अपने दरवाजे नीतीश के लिए खुले रहने की बातें कर दी हैं.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे कहते हैं कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं, बहुत जल्दी… ये CM तो गए... समझिए. अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि लीडरशिप कोई पद या टाइटल नहीं है, यह एक्शन है. यह योग्यता से अधिक प्रयास के बारे में है. जब आप लगातार प्रयास करते हैं, तभी बदलाव आता है. ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें, ज्यादा करें.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पटना में चल रही राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के ठीक पहले तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सियासी बवाल को बढ़ाने वाला हो सकता है. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद, विधायक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए हैं. वहीं तेजस्वी को बैठक में कई बड़े अधिकार दिए गए हैं. इसमें पार्टी सम्बन्धी फैसले लेने के लिए तेजस्वी को और अधिक ताकत दी गई है.
तेजस्वी के लिए न बढ़ जाए चिंता
तेज प्रताप यादव का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब बिहार में इसी वर्ष विधान सभा चुनाव होना है. इसे लेकर अभी राजद की तैयारी शुरू हो चुकी है. तेजस्वी यादव बिहार में संवाद यात्रा का कई चरण कर चुके हैं. अगर राजद को बहुमत आता है तो वे मुक्यमंत्री के चेहरे हो सकते हैं. लेकिन उसके पहले ही तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर सरकार गिराने के साथ ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में खुद का चेहरा भी बता दिया है.