Bihar News : गया के लाल का कमाल ! साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला 12 साल का यशराज, देशवासियों को देगा नशा मुक्ति का संदेश, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bihar News : गया के लाल का कमाल ! साइकिल से भारत भ्रमण पर नि

GAYAJI : जिले से एक 12 वर्षीय बालक ने वह साहसिक कदम उठाया है, जो बड़ों-बड़ों के लिए प्रेरणा बन गया है। बोधगया दोमुहान के निवासी प्रकाश साव के पुत्र यशराज ने संपूर्ण देश को नशा मुक्त बनाने और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ अपनी साइकिल यात्रा शुरू की है। इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य न केवल जन-जागरूकता फैलाना है, बल्कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना भी है।

इस यात्रा की शुरुआत गया के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी और विष्णुपद मंदिर में मत्था टेकने के बाद हुई। गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हरी झंडी दिखाकर यशराज को विदा किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने यशराज के साहस की सराहना करते हुए कहा, "इतनी कम उम्र में नशा मुक्ति जैसे गंभीर विषय पर जागरूकता फैलाना सराहनीय है। यशराज सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी कर वापस आएं, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।"

यशराज अकेले नहीं हैं; उनके पिता प्रकाश साव भी इस यात्रा में उनके साथ हैं और कदम-कदम पर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। विदाई के समय गया की सड़कों पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और तैलिक साहू समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। लोगों ने यशराज पर पुष्प वर्षा की और 'नशा मुक्त भारत' के नारों के साथ उसका उत्साहवर्धन किया।

यशराज का यह मिशन केवल एक साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि बिहार सहित पूरे देश के युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालने का एक आह्वान है। यशराज ने बताया कि वह देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों तक जाएंगे और भगवान से भारत को नशा मुक्त बनाने की प्रार्थना करेंगे। उनके दृढ़ संकल्प को देखकर हर कोई दंग है कि कैसे एक नन्हा सा बच्चा इतने बड़े लक्ष्य को लेकर घर से निकल पड़ा है। यह यात्रा आने वाले समय में सामाजिक बदलाव का एक बड़ा प्रतीक बन सकती है। गया से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, नशा मुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुँचाएगी। स्थानीय लोगों ने इसे गया जी के लिए गर्व का विषय बताया और यशराज की सफलता की कामना की। 

मनोज की रिपोर्ट