GAYA NEWS : गया में निर्माणाधीन आहर में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
GAYA NEWS : गया में आहर में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

GAYA : गयाजी शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजी चक गांव में नवनिर्माणाधिन आहर में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दु:खद मौत हो गई। मरने वालों की पहचान काजीचक गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज के 15 वर्षीय बेटे दिलशाद और 14 वर्षीय इरशाद और उसके एक चचेरे भाई मोहम्मद फरियाद के रूप में हुई है।
घटना सोमवार की दोपहर 1:00 की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नगर सीओ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर युवकों को ढूंढने में लग गई।
टीम ने दो युवकों का शव बरामद कर लिया और एक युवक फरियाद को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार काजीचक के चार युवक आहार में नहाने के लिए घुसे थे। एक युवक वापस लौट गया थाl
मौके पर मौजूद सीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे दिलाने में मदद करने की बात कहीं है। वहीँ इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट