GAYA : कहते हैं दांपत्य जीवन में प्रेम की न कोई उम्र होती है और न ही सीमा. 75 साल के शिव अग्रवाल और उनकी 70 वर्षीय पत्नी उर्मिला अग्रवाल कुछ ऐसे ही उदाहरण है, जिससे भटकाव की ओर जाने वाले समाज को सीख लेने की जरूरत है. दरअसल शिव और उर्मिला आज भले ही बुजुर्ग दंपति है, लेकिन उनका दांपत्य जीवन हमेशा प्रेम से भरा रहा. चाहे वह होटल चलाकर संघर्ष वाली जिंदगी की पटरी रही हो, या फिर आज मजबूत आर्थिक स्थिति. हर परिस्थितियों में दोनों सुख-दुख, प्रेम भाव के साथ रहे. इस बुजुर्ग दंपति की संघर्ष से भरी कहानी के बीच शादी के 50 साल पूरे हुए तो जुबली एनिवर्सरी मनी. 75 साल का दुल्हा और 70 साल की दुल्हन बने दंपति की 50 वीं गोल्डन जुबली एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई गई. गया के इमामगंज में यह अनोखी एनिवर्सरी रही. 50वीं शादी की सालगिरह पर बुजुर्ग दंपति दूल्हे- दुल्हन की जोड़े में नजर आए. पूरी इवेंट पार्टी के साथ उन्हें एंट्री कर जयमाला स्टेज पर लाया गया. पहले दोनों ने एक दूसरे से आई लव यू कहा, प्यार का इजहार किया और इसके बाद वरमाला हुई.
इमामगंज के शिव प्रसाद अग्रवाल 75 साल के हैं. वहीं उनकी पत्नी उर्मिला अग्रवाल 70 साल की है. दोनों की शादी के 50 वर्ष पूरे हुए तो गोल्डन जुबली एनिवर्सरी के मौके पर दोनों जब स्टेज पर पहुंचे तो एक दूसरे को गुलाब का फूल दिया. दुल्हा बुजुर्ग पति ने दुल्हन बनी अपनी पत्नी को गुलाब का फूल दिया. आई लव यू कहा. वही, पत्नी ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी और इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच वरमाला संपन्न हुई. अब यह शादी की सालगिरह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है. इस बुजुर्ग दंपति के मजबूत दांपत्य जीवन को सराहा जा रहा.
इस अनूठी 50 वीं एनिवर्सरी के पीछे बुजुर्ग दंपति के तीनों बेटे और दो बेटियों का बड़ा योगदान रहा. इन पांचो ने मिलकर अपने माता-पिता को तोहफा देने के लिए इस तरह की पार्टी ऑर्गेनाइज की पार्टी काफी खास रही. एक उदाहरण भी प्रस्तुत हुआ. आज के दौर में जहां शादियां थोड़ी-थोड़ी बातों के लिए टूट जाती है, लेकिन इस संपत्ति ने यह साबित किया कि यदि निश्छल प्रेम एक दूसरे के प्रति हो, तो सात जन्म की कसम भी सफल हो जाती हैं. फिलहाल दंपति शिव अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल के बेटे सत्येंद्र अग्रवाल, संजीत अग्रवाल और अरविंद अग्रवाल एवं बेटी सरोज अग्रवाल और सुषमा अग्रवाल ने मिलकर अपने मां पिता को एक तरह से शादी की सालगिरह का बड़ा तोहफा दिया. वही, बुजुर्ग दंपति ने कहा कि कभी हमने एक- दूसरे के प्रति शिकायत का मौका नहीं दिया. यानि कि दोनों के बीच शादी के बंधन के साथ ही जो प्रेम भाव बना, वह इस उम्र के पड़ाव में भी बरकरार है, जो एक बड़ा उदाहरण के तौर पर समाज के सामने है, जिससे भटकाव के ढर्रे पर चलने वाले लोगों को सीख लेनी चाहिए.
बताया जाता है, कि इस बुजुर्ग दंपति ने काफी संघर्ष भरे जीवन गुजारे. कभी यह दंपति एक छोटे से होटल को मिलकर चलाया करते थे. इसके बाद खुद की एक छोटी सी कपड़े दुकान की, संघर्ष चलता रहा. कपड़े की दुकान से ही अपने तीनों बच्चों को लायक बनाया. बेटियों की भी अच्छी घरों में शादियां की. आज सभी बच्चे लायक हैं और उनका होलसेल कारोबार कपड़ा का ही है. सभी एक बेहतर मुकाम पर और आर्थिक स्थिति से मजबूत और संपन्न है. ऐसे में अपने माता-पिता के संघर्ष भरे जीवन और उनके इसके बीच उन्हें पढ़ाने लिखाने और लायक बनाने को लेकर पांचों बेटे-बेटियां कृतज्ञ है और यही वजह रही, कि तीन बेटों और दो बेटियों ने मिलकर अपने माता-पिता के लिए इस तरह की 50 वीं गोल्डन जुबली एनिवर्सरी रखी.
वहीं, इस आयोजन में काफी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था. देर रात तक पार्टी चलती रही. जहां परिवार के लोग जमकर नाचे, दूसरी ओर गांव के लोगों ने भी पूरा आनंद लिया और जमकर थिरके. शादी की यह सालगिरह रविवार की रात की है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गया से मनोज की रिपोर्ट