LATEST NEWS

Bihar News : गया में 9590 लाभुकों को मिली पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त, डीएम त्यागराजन एसएम ने सौंपी चाभी

Bihar News : गया जिले में 9590 लाभुकों को प्रधानमन्त्री आवास योजना की पहली क़िस्त जारी की गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह में डीएम त्यागराजन एसएम लाभुकों को चाभी सौंपी...पढ़िए आगे

Bihar News : गया में 9590 लाभुकों को मिली पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त, डीएम त्यागराजन एसएम ने सौंपी चाभी
लाभुकों को मिली चाभी - फोटो : Manoj

GAYA : ग्रामीण विकास विभाग पटना के द्वारा आज दिनांक 5.3.2025 को राज्य के 3 लाख वैसे परिवारों जिनके पास आवास नहीं था। उनके खाते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक 40 हज़ार रुपए ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इसी क्रम में आज सदर प्रखंड के 597 लाभुकों के खाते में भी राशि प्राप्त हुई है।

गया जिले के 9590 लाभूको को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024-25 अन्तर्गत गृह निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप मे 38 करोड़ 36 लाख रू० जारी की गई। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 18266 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं उप विकास आयुक्त नवीन कुमार द्वारा  नगर प्रखंड के तीन लाभुकों ग़ुल्फ़शा खातून, लाडली खातून, और नूरशमा खातून तथा मानपुर प्रखंड के मो० नसीम, बेबी खातून एवं दीपा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र और प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। साथ ही नगर प्रखंड क्षेत्र के पिंकू सिंह एवं अमर सिंह तथा मानपुर प्रखंड क्षेत्र के अमीर कुमार एवं चम्पा देवी को आवास पूर्ण होने पर गृह प्रवेश प्रतीक चाबी प्रदान की गई।

जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक (DRDA), प्रखंड विकास पदाधिकारी गया सदर और मानपुर तथा विभिन्न पंचायतों के आवास सहायक और पर्यवेक्षक मौजूद थे। वही राज्य स्तर से मुख्यमंत्री के साथ साथ द्वय उपमुख्यमंत्री, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, मुख्य सचिव एवं अन्य विभागीय सचिव और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गया से मनोज की रिपोर्ट 

Editor's Picks