Bihar News : गया में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने लगाया आरोप, कहा-मेयर ने सुपारी देकर कराया मर्डर, पूर्व मंत्री के साथ जहानाबाद सांसद ने की निष्पक्ष जांच की मांग
Bihar News : गया में युवक की दिनदहाड़े हत्या के बाद परिजनों ने मेयर पर साजिश का आरोप लगाया है. वहीँ सांसद और पूर्व मंत्री ने निष्पक्ष जांच की मांग की है......पढ़िए आगे

GAYA : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में दीपावली की सुबह बीजेपी नेता उपेन्द्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र छोटू पासवान की गोली मारकर हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस घटना में परिजनों ने गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान पर सुपारी देकर हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यह पूरी तरह से योजनाबद्ध हत्या है, जिसकी साजिश मेयर ने रची थी।
हालांकि, इस पूरे मामले में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें तीन युवक को मौके पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। इधर, आरोप लगने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कई वार्ड पार्षदों ने मगध रेंज के आईजी क्षेत्रनील सिंह से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि, “यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। चुनावी माहौल में बीजेपी समर्थक मेयर गणेश पासवान को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। मेयर का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।
वहीं, आईजी क्षत्रनील सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट