Asaduddin Owaisi: सुप्रीम कोर्ट जूता फेंक मामला को लेकर ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, कहा— 'अगर हमारे लोग होते तो जेल भेज देते'
Asaduddin Owaisi: सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंकने की घटना पर कार्रवाई न होने से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला। कहा— “अगर हमारे लोग होते तो जेल भेज देते।”

ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला- फोटो : news4nation
Asaduddin Owaisi: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों चीफ जस्टिस पर जूते उठाकर फेंकने के मामले में राकेश किशोर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर गयाजी में पहुंचे एआइएमआइएम के चीफ असदुद्दीन कुरैशी ने जमकर मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस पर हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि सप्रीम कोर्ट में जूता उठाकर फेंका गया और उस पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि चीफ जस्टिस के द्वारा उसे माफी दे दिया गया था।
उन्होंने कहा कि अगर चीफ जस्टिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली पुलिस उस पर क्यों करवाई नहीं की, क्यों उसको सिर्फ कान पड़कर उठक बैठक कराकर माफी दे दी गई। उन्होंने दिल्ली पुलिस को कहा कि राकेश किशोर क्या बाप लगता है या ससुर लगता है.. यही हमारे लोगों को होता तो उसे जेल भेज देता और क्या-क्या उस पर इल्जाम लगाते।
गया जी से मनोज कुमार