Bihar News : दिल्ली में ब्लास्ट के बाद गया में अलर्ट घोषित, महाबोधि, विष्णुपद मंदिर के साथ एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
Bihar News : दिल्ली में ब्लास्ट के बाद गयाजी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यहाँ महाबोधि, विष्णुपद मंदिर के साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है......पढ़िए आगे
GAYA : दिल्ली में लाल किला के समीप हुई आतंकी ब्लास्ट की घटना के मद्देनज़र, धार्मिक और संवेदनशील शहर गया में सुरक्षा व्यवस्था तत्काल बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने संभावित आतंकी खतरों को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा को चौकस कर दिया है।
डीएम ने बताया
सिटी एसपी, रामानंद कुमार कौशल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की घटना के बाद गयाजी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। खासकर उन स्थानों को 'अलर्ट' पर रखा गया है, जो संभावित आतंकी खतरों की सूची में आते हैं।
सुरक्षा घेरे में प्रमुख स्थल
सुरक्षा बढ़ाए गए प्रमुख स्थलों में महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर और गया एयरपोर्ट शामिल हैं। महाबोधि मंदिर, एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल होने के कारण, पहले से ही उच्च सुरक्षा घेरे में रहता है, लेकिन अब यहाँ अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसी तरह, विष्णुपद मंदिर में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के बीच सघन निगरानी की जा रही है। गया एयरपोर्ट पर भी यात्रियों और सामान की जाँच को और कड़ा किया गया है।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने यह भी बताया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रही हैं। स्थानीय लोगों से भी किसी भी असामान्य हरकत या व्यक्ति के बारे में तत्काल जानकारी देने की अपील की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते टाला जा सके।
गया से मनोज की रिपोर्ट