Bihar News: गया के शांतिनिकेतन अकादमी में वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन, छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से मोहा मन...
Bihar News: गया के कटारी हिल रोड स्थित शांतिनिकेतन अकैडमी में वार्षिकोत्सव फेयरवेल शिरोमणि का आयोजन किया गया।

Annual function- फोटो : reporter
Bihar News: गया के कटारी हिल रोड स्थित शांतिनिकेतन अकादमी में वार्षिकोत्सव फेयरवेल शिरोमणि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की संस्थापिका शांति देवी, बहन रेनू जी, डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. टी. शर्मा और डॉ. दीपक कुमार उपस्थित थे
विशिष्ट अतिथियों में कैबिनेट मंत्री जीत रमन की बेटी पुष्पा, उनकी पुत्री एवं स्कूल की पूर्व छात्रा सृष्टि रानी, शिक्षाविद रामाशीष बाबू, वरिष्ठ सदस्य प्रो. रूपेश कुमार, एडवोकेट राकेश सहित स्कूल के विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 10वीं (सत्र 2024-25) के छात्रों को फूलों की माला पहनाकर, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर विदाई दी गई। इसके बाद स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।