Gaya News : बोधगया में कला ग्राम केंद्र का होगा निर्माण, डीएम ने 4 एकड़ 78 डिसमिल चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण

Gaya News : आनेवाले दिनों में गया में कई भवनों का निर्माण बिहार सरकार की ओर से कराया जायेगा. जिसके लिए जगह का चयन किया गया. जिले के डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज in चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया.....पढ़िए आगे

Gaya News : बोधगया में कला ग्राम केंद्र का होगा निर्माण, डीए
जगहों का निरीक्षण - फोटो : SANTOSH

GAYA : ज़िले में विकास के लिये बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रकार के उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा गया एवं बोधगया के क्षेत्र में अनेको भूखंड का निरीक्षण किया गया, ताकि भविष्य की इन योजनाओं के लिए इन भूखंडों को प्रयोग किया जा सके। सर्वप्रथम नगर क्षेत्र अंतर्गत बाईपास आईटीआई के समीप एक एकड़ 45 डिसमिल जमीन जिस पर खादी मॉल का निर्माण किया जाना है, उसका निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी नगर को निर्देश दिया है कि जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण को तेजी से हटवाए।

इसके पश्चात बोधगया अंचल क्षेत्र मरासा सरोवर होटल बोधगया जाने वाले रास्ते में चार एकड़ 78 डिसमिल जमीन को चिन्हित किया गया है। इस पर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कला ग्राम केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा। बोधगया नोड वन के समीप 8.5 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है, इस स्थान पर पर्यटन विभाग के माध्यम से मेडिटेशन सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। बोधगया दो मोहन के समीप 7 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है जिसमें 5 एकड़ जमीन में आइआइटी टूरिज्म मैनेजमेंट को उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके अलावा शेष बचे लगभग दो एकड़ जमीन में अनुभूति केंद्र (एक्सपीरियंस सेंटर) का निर्माण करवाया जाएगा।

NIHER

जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि उपयुक्त सभी परियोजनाएं काफी बड़ी एवं महत्वपूर्ण है, जिससे गया एवं बोधगया के विकास की गति में और बल मिलेगा। भविष्य में टूरिज्म सेक्टर को और बढ़ावा मिलेगा। लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिले की अर्थव्यवस्था और अधिक तीव्र गति से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं को कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण को देखते हुए चयन किया गया है ताकि प्राइम लोकेशन पर इन योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया अभिषेक आनंद, अंचलाधिकारी बोधगया एवं नगर उपस्थित थे।

Nsmch

गया से संतोष की रिपोर्ट