Bihar Politics : बिहार कांग्रेस का केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा आरोप, कहा अडानी ग्रुप को दी गई 1050 एकड़ ज़मीन

Bihar Politics : बिहार कांग्रेस में केंद्र और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा की अदानी को औने पौने कीमत पर हजारों एकड़ जमीन दी गयी है......पढ़िए आगे

Bihar Politics : बिहार कांग्रेस का केंद्र और राज्य सरकार पर
अडानी पर मेहरबानी - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोदी-नीतीश की 'डबल इंजन' सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार ने विधानसभा चुनाव में हार के डर से भागलपुर में एक पावर प्लांट लगाने के नाम पर अडानी ग्रुप को 1050 एकड़ ज़मीन 'गिफ्ट' में दे दी है। इस ज़मीन को मात्र एक रुपए प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए लीज पर दिया गया है, जिसे कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा बताया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि और प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, और अन्य नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2013 में सरकार ने घोषणा की थी कि 2400 मेगावाट का यह पावर प्लांट 21,400 करोड़ रुपये की लागत से खुद स्थापित करेगी, लेकिन अब इस परियोजना को 'राष्ट्र सेठ' गौतम अडानी को सौंप दिया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान, स्थानीय किसानों को नज़रबंद कर दिया गया था ताकि वे इस ज़मीन सौदे का विरोध न कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए यह फैसला लिया है।

इसके अलावा, कांग्रेस नेताओं ने पर्यावरण को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री 'एक पेड़ मां के नाम' जैसे नारे देते हैं, वहीं दूसरी तरफ 10 लाख पेड़ों को काटने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने पूछा कि सरकार आखिर क्या संदेश देना चाहती है? इस घटना को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस सौदे की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए और किसानों के साथ हुए इस 'अन्याय' को तुरंत रोका जाए।