Gaya Crime News: गया जी में अपराधियों ने आरिफ की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

Gaya Crime News: बिहार के गया जी में कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी पहड़तल्ली में अपराधियों ने आरिफ नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस जांच में जुटी है।

Gaya Crime News
गया जी में अपराधियों का ताडंव!- फोटो : social media

Gaya Crime News: बिहार के गया जी शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी पहाड़तल्ली इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आरिफ के रूप में हुई है, जो पंचैतिया अखाड़ा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरिफ किसी काम से इलाके में मौजूद था, तभी बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए बाजार और सड़कें भी सुनसान हो गईं।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

इलाके में तनाव का माहौल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या किसी आपराधिक विवाद की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।वारदात के बाद पहसी पहाड़तल्ली और आसपास के मोहल्लों में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों में डर और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

गया जी से मनोज की रिपोर्ट